What is Google Earth? How to download and install Google Earth?
दोस्तों आज की इस Post में हम आपको बतायेंगे की आप की Google Earth क्या है और आप इसे कैसे डाउनलोड कर सकते है "Google Earth kya hai ?Google Earth ko kaise Download and Install kre?"
क्या आप Google Earth के बारे में जानना चाहते है अगर हा तो आज की ये Post आपके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद हो सकती है. आप में से बहुत से लोगो ने Google Earth का नाम सुना होगा और बहुत से लोगो ने नही सुना होगा और जिसने नाम सुना हो शायद ही उसने कभी Google Earth का use किया हो. आज हम आपको Google Earth से related सारी Information इसी post में देंगे.
Google Earth क्या है
Google Earth Google का ही एक Product है. Google Earth की help से आप पूरी दुनिया में किसी भी जगह को खोज सकते है. आप Google Earth की help से अपने घर या Office किसी भी जगह को आप ख़ोज सकते है.
Google Earth में Map में आप किसी भी जगह को 3d में देख सकते है. इसके द्वारा आप किसी भी मुख्य जगह की famous ईमारत जैसे ताजमहल, लालकिला किसी भी ईमारत का आप 3d View देख सकते है.
Google Earth की help से आप 2 स्थानों की बीच की distance को आप easily माप सकते है. इसी तरह आप किसी भी जगह जैसे की मन लीजिये आपको ताजमहल जाना है तो आप ताजमहल जाने के लिए रास्ते को भी सर्च कर सकते है.
Advantage Of Google Earth-
1) Google Earth की help से आप किसी भी ईमारत का आप 3d View देख सकते है.
2) आप दो स्थानों के बीच की दुरी का पता आप Google Earth की help से लगा सकते है.
3) Google Earth के द्वारा अगर आप कही जाना चाहते है तो आप वहा का रास्ते का पता लगा सकते है.
4) Google Earth में आप दुनिया में किसी भी जगह को सर्च कर सकते है और आप किसी भी ईमारत का 3d view देख सकते है.
How To Download And Install Google Earth Pro-
इसके लिए आपको निचे दिए Steps को follow करना होगा.
- सबसे पहले आपको नीचे दिए गये लिंक में click करना है-
- https://www.google.com/intl/en_in/earth/versions/
- इसके बाद आपको Google Earth Pro on Desktop में click करना है.
- आपको Download Earth Pro on Desktop में click करना है.
- इसके बाद आपको Accept & Download में Click करना है.
- अब आपका Google Earth Pro का Setup download हो जायेगा अब आपको इसको Install करना है. इसके लिए आपको download हुए setup को open करना है.