How to backup photos in Google photos?

How to backup photos in GOOGLE photos?



 

Friends आज की इस post में हम आपको बतायेंगे की अगर आप Google photos की photos का backup लेना चाहते है तो कैसे कर सकते है "How to backup photos in google photos?"
 जैसे की आप लोग जानते है की इस website में हम आपको technology से related नई नई जानकारी देते रहते है इससे पहले हमने आपको बताया है की अगर आप google photos में folder create करना चाहते है तो आप इस post को पड़ सकते है "how to Create a Folder in Google Photos in Hindi?" इसके साथ साथ हमने आपको बताया है की अगर आप google photos के सारी photos को एक साथ download करना चाहते है तो आप कैसे कर सकते है
 
कभी कभी आपके साथ ऐसा होता है की आपका phone या तो खराब होने की वजह से या फिर आपके किसी भी reason से photo delete हो जाती है. आजकल आप लोग जानते है की time के साथ साथ market में कितने changes हो रहे है इसी तरह नये Smartphones  आ रहे है जिसमे आप जब भी pics लेते है तो वो pics high रेसोलुतिओं की होती है जब आप वो pics आपके phone में रहती है तो आपका storage full हो जाता है आप इन pics को Google docs में save करके रख सकते है जिसके साथ आप अपनी pics को save करके भी रख सकते है.
 
अब आप अगर नये Smartphone use भी करते है तो आप अपने पहले phone वाली Gmail को नये phone में enter करेंगे तो आपकी सारी पुरानी photos आपकी new phone में भी show हो जाएँगी. वैसे तो Google photos हर phone में पहले से ही Install होता है लेकिन अगर आपके phone में ये install नही है तो आप इसे play store में जाकर install कर सकते है.
 
आप लोग ये तो जानते ही होंगे की Google आपको 15 Gb तक की files, photos या videos को आपको save करने की permission देता है अगर आपको इससे ज्यादा photos, videos या files save करनी है तो आपको google photos से स्पेस खरीदना पड़ेगा.

 

Google photos backup-

इसके बाद आपको नीचे दिए गये Steps को follow करना है.

Step 1: सबसे पहले आपको अपने phone में Google photos app को open कर लेना है.

Step 2: इसके बाद आपको अपनी profile में click करना है.

Step 3: आपको यही पर लिखा हुआ show हो जायेगा की backup is off अब आप Turn on backup में जाकर backup on कर सकते है.

Step 3: आप  photos setting में जाकर भी turn on backup को on कर सकते है. इसके लिए आपको phone setting में click करना है.

Step 4: इसके बाद आपको backup and sync में click करना है.

Step 5: अब आपको backup and sync को on कर देना है.

आशा करती हु आज की Post How to backup photos in Google photos? आपको समझ में आयी होगी. अगर आपको Google photos से related कोई Problem हो तो आप हमे Comment box में बता सकते है.


Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post